जीटीए 5 क्या है, फुल फॉर्म, डाउनलोड कैसे करें (What is GTA 5, Full Form in Hindi)

जीटीए 5 क्या है, फुल फॉर्म, डाउनलोड कैसे करें, गेम, एंड्राइड मोबाइल, ग्रांड थेफ्ट ऑटो (What is GTA 5, Full Form in Hindi) (How to Download, Game, Android Mobile, GRAND THEFT AUTO, Online, Free)

गेम खेलना हर उस व्यक्ति को अच्छा लगता है जो एंटरटेनमेंट की प्राप्ति करना चाहता है। आज के समय में गेम बनाने वाली कंपनी के द्वारा जितने बड़े पैमाने पर कंप्यूटर के लिए गेम बनाई जा रही है उतने ही बड़े पैमाने पर मोबाइल के लिए भी गेम मनाई जा रही है। दुनिया के अलग-अलग सर्वश्रेष्ठ गेम कि जब लिस्ट बनाई जाती है तो उसमें जीटीए 5 गेम का नाम अवश्य आता है, क्योंकि इस गेम का ग्राफिक बहुत ही शानदार है। इसके अलावा गेम बहुत ही रोमांचकारी है। अगर आप भी जीटीए 5 गेम के चाहने वाले हैं और जीटीए 5 गेम लोड करना चाहते हैं तो आइए आर्टिकल में जानते हैं कि जीटीए 5 क्या है और जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें।

GTA 5 kya hai in hindi

Table of Contents

जीटीए 5 क्या है, फुल फॉर्म (What is GTA 5, Full Form in Hindi)

जीटीए (GTA-5) का पूरा नाम ग्रांड थेफ्ट ऑटो यानि GTA: GRAND THEFT AUTO होता है इसे बनाने का काम रॉकस्टार नॉर्थ कंपनी के द्वारा किया गया है और इसे रॉकस्टार गेम्स के द्वारा पब्लिश किया गया है। यह एक बहुत ही शानदार एक्शन रोमांस वीडियो गेम है। जीटीए 5 गेम को साल 2013 में 17 सितंबर के दिन प्लेस्टेशन 3 और एक्सबॉक्स 360 के लिए लांच किया गया था और अगले साल अर्थात साल 2014 में 18 नवंबर के दिन इसे प्लेस्टेशन 4 और एक्सबॉक्स वन के लिए भी लॉन्च कर दिया गया।

GTA 5 गेम में क्या होता है (What’s in GTA 5 Game)

  • इस गेम के अंदर आपको जो सिटी दिखाई देती है वह सन एंड्रियाज की सिटी होती है, जहां पर गेम के अंदर मौजूद खिलाड़ियों के द्वारा आपको गेम खेलना होता है।
  • गेम शुरू होने पर आपका जो कैरेक्टर होता है वह गेम के अंदर डकैती करने का प्रयास करता है और आपको पकड़ने के लिए गवर्नमेंट की एजेंसी भी लगी हुई होती है।
  • आपको इस गेम के अंदर तीन अलग-अलग प्रकार के कैरेक्टर दिए जाते हैं, जिनके पास अलग-अलग प्रकार की क्वालिटी होती है।
  • यह कैरेक्टर अपने हथियार और अन्य चीजों का इस्तेमाल करके गेम के अंदर जो मिशन दिए गए होते हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास करते हैं।
  • गेम के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार की शानदार गाड़ियों को चलाने का मौका मिलता है। इसके अलावा गेम में आप यहां वहां पैदल भी घूम सकते हैं।
  • जीटीए 5 गेम की शानदार ग्राफिक की वजह से दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं और यही वजह है कि गेम लवर जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करने का तरीका भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

जीटीए 5 गेम की विशेषताएं (GTA 5 Game Features)

  • जीटीए 5 गेम के जो ग्राफिक होते हैं वह बहुत ही हाई क्वालिटी के होते हैं, जिसकी वजह से गेम खेलने का पूरा आनंद आपको आता है।
  • इसके अलावा आपको इस गेम के अंदर प्लेयर का शानदार कंट्रोल प्राप्त होता है।
  • गेम के अंदर जो कैरेक्टर है तथा अन्य जो चीजें होती हैं वह सभी ऐसी दिखाई देती है, जैसे लगता है कि आपके सामने ही चल रही हो।
  • आपको इस गेम के अंदर बढ़िया कार का सिलेक्शन करने का मौका मिलता है, साथ ही उनका पूरा कंट्रोल भी आपको मिलता है।
  • आपको इस गेम के अंदर अलग-अलग प्रकार के इंटरेस्टिंग मिशन और लेवल मिलते हैं। जब आप किसी लेवल को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आप अगले लेवल में चले जाते हैं। हर लेवल में आपको बहुत ही मजा आता है।

जीटीए 5 गेम की स्टोरीलाइन (GTA 5 Game Storyline)

जीटीए 5 गेम की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है। गेम की शुरुआत होने पर आपको एक ठंडा इलाका दिखाई देता है, जहां पर आपको पहले से ही किए गए कुछ कामों के बारे में जानकारी दी जाती है और उसके बाद की कहानी वर्तमान के समय में आपके सामने आती है। यहां पर खेल के तीन मुख्य कैरेक्टर को वर्तमान के मैटर पर एक्ट करना होता है। जिसके तहत उन्हें शूटिंग करनी होती है, बैंक में चोरी करनी होती है, प्लेन को हाईजैक करना होता है, अपहरण इत्यादि की घटनाओं को अंजाम देना होता है। इस गेम के अंदर आपके करैक्टर के पीछे सरकारी एजेंसी भी आप को पकड़ने के लिए लगी होती है। आपको उनसे बचते हुए अपने मिशन को पूरा करना होता है।

मोबाइल में GTA 5 डाउनलोड कैसे करें (How to Download GTA 5 in Android Mobile)

अगर आपके मोबाइल का रैम 2GB या फिर उससे ज्यादा है और साथ ही रोम 4GB जितनी है तो ही आपको अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि इस गेम की साइज काफी बड़ी है। इसलिए अगर आपके मोबाइल की रैम कम है तो यह आपके मोबाइल में हैंगिंग की समस्या पैदा कर सकता है। नीचे आपको बताया गया है कि मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड करने का तरीका क्या है।

  • जीटीए 5 अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू कर लेना है और उसके बाद आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर देना है।
  • हम यहां पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको ब्राउजर के सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अब आपको अंग्रेजी भाषा में gta5app डाउनलोड लिखना है और सर्च कर देना है।
  • सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट आएगी, जिनमें से आपको दी गई इस वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है। जिसके बाद आपको होम पेज पर ही डाउनलोड एपीके वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप डाउनलोड एपीके वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एक अन्य डाउनलोड की बटन आती है, उस पर भी आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है क्योंकि जीटीए 5 गेम डाउनलोड होना चालू हो गई है। जैसे ही गेम डाउनलोड हो जाती है वैसे ही डाउनलोडिंग की प्रक्रिया बंद हो जाती है।

NOTE:– जीटीए 5 गेम की साइज काफी बड़ी है। इसलिए इसे डाउनलोड होने में थोड़ा सा समय लग सकता है। जब गेम डाउनलोड हो जाती है तो उसके बाद आपको इस फाइल को ढूंढना होता है और इस पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने पर आपको इंस्टॉल वाली बटन मिलती है, उस पर क्लिक करना होता है जिसके बाद 1 मिनट के अंदर ही जीटीए 5 गेम आपके मोबाइल में सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाती है। इसके बाद आप इस गेम को ओपन कर सकते हैं और उसके बाद गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। इस गेम को इंस्टॉल करने के दरमियान अगर आपको अननोन सोर्स को इनेबल करने के लिए आ जाता है तो आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर के सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, वहां पर आपको अननोन सोर्स वाला जो ऑप्शन मिलेगा उसे आपको ऑन कर देना है। इससे इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया में कोई भी समस्या नहीं आएगी।

कंप्यूटर में GTA 5 गेम कैसे डाउनलोड करें (How to Download GTA 5 in Computer)

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7, विंडोज 8 या फिर windows10 है तो आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका सीपीयू इंटेल कोर क्वायर्ड 24 गीगी हट को सपोर्ट करता है साथ ही कंप्यूटर की रैम 4GB है और हार्ड डिस्क स्पेस 65gb है तो आपको कंप्यूटर में जीटीए 5 गेम खेलने का काफी आनंद आने वाला है। नीचे कंप्यूटर में जीटीए 5 गेम डाउनलोडिंग का तरीका बताया गया है।

  • अपने कंप्यूटर में जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको Epic Games Store website पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको साइन इन करने के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से आपको साइन इन विद गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद अपनी ईमेल आईडी का सिलेक्शन कर के साथ ही ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल कर आपको वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  • अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ की जानकारियों को दर्ज करना है और उसके बाद कंटिन्यू बटन दबाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज आएगा, जिसमें कुछ जानकारियां पहले से ही भरी होगी। आपको बस अपना डिस्प्ले नेम डालना है और उसके बाद नीचे जो 2 बॉक्स दिखाई दे रहे हैं उन्हें चेक मार्क करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • अब इस वेबसाइट के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड सेंड किया जाएगा, उसे आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ सामान्य से जानकारियों को देकर अपना अकाउंट कंप्लीट कर लेना है।
  • अब आपको वेबसाइट में जो स्टोर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। स्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी गेम के नाम दिखाई देंगे। यहीं पर आपको ग्रैंड थेफ्ट ऑटो प्रीमियम एडिशन का बड़ा सा पोस्टर दिखाई देगा और यहीं पर आपको जो “GET GTAV FREE” बटन दिखाई देगी, इसी बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप जीटीए 5 लिस्टिंग पेज पर चले जाते हैं, जहां पर आप को दिखाई देता है कि गेम अवेलेबल है।
  • अब आपको जो गेट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप चेकआउट वाले पेज पर चले जाते हैं।
  • चेकआउट वाले पेज पर जाने के बाद आपको प्लेस ऑर्डर वाला जो बटन दिखाई दे रहा है इसी बटन पर क्लिक करना है।
  • अब थोड़ी देर के पश्चात जीटीए 5 गेम आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाती है। इसके बाद आपको डाउनलोड वाले फोल्डर में जाना है और वहां पर जीटीए 5 फाइल पर डबल क्लिक करके इंस्टॉल अथवा रन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने से जीटीए 5 आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाती है। अब आप इस गेम को ओपन करके इसे खेलने का आनंद उठा सकते हैं।

GTA 5 गेम डाउनलोड करने का अन्य तरीका (Download in Other Way)

रॉकस्टार वेबसाइट से (Rockstar Website)

साल 2013 में रॉकस्टार गेम्स के द्वारा जीटीए 5 गेम को लॉन्च किया गया था। आप रॉकस्टार की आधिकारिक वेबसाइट से भी जीटीए 5 गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। कभी-कभी वेबसाइट के द्वारा इस गेम को डाउनलोड करने पर 50 परसेंट से लेकर 60 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जाता है। रॉकस्टार वेबसाइट से इस गेम की खरीदारी करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर के अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट का निर्माण करने के लिए आपको जीमेल आईडी का इस्तेमाल करना होता है।

  • रॉकस्टार वेबसाइट से जीटीए 5 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले रॉकस्टार वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल आईडी के द्वारा आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है।
  • वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आपको जीटीए 5 के पोस्टर पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको पोस्टर के नीचे ही लाल रंग के बॉक्स में बाय वाला बटन दिखाई देगा, आपको इसी पर क्लिक करना है। वर्तमान में इस वेबसाइट को खरीदने के लिए आपको 2497 रुपए खर्च करने की आवश्यकता होगी।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट करने वाला पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको पेमेंट करने के लिए अलग-अलग प्रकार के मेथड दिए जाएंगे। आप किसी भी मेथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट कर देने के पश्चात आपको डाउनलोड नाउ वाली बटन मिल जाएगी, उस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वैसे ही जीटीए 5 गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाती है।
  • इस गेम की साइज लंबी है। इसलिए आपको 10 मिनट से लेकर के 20 मिनट गेम को डाउनलोड होने का इंतजार करना पड़ेगा। गेम डाउनलोड हो जाने के बाद आप गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं।

स्टीम वेबसाइट (Steam Website)

उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर भी समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के ऑफर आते रहते हैं, जिसकी सहायता से आप किसी भी गेम की खरीदारी बहुत ही कम समय में कर सकते हैं और उसे अपने पर्सनल कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। कभी-कभी जीटीए 5 गेम को यहां पर सिर्फ ₹250 में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।

  • स्टीम वेबसाइट के माध्यम से जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उपरोक्त वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद आपको रजिस्टर अथवा साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको वेबसाइट के ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और जीटीए 5 लिखकर सर्च कर देना है।
  • सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर जीटीए 5 गेम आ जाएगी। अब आपको गेम की खरीदारी करना है। इसके लिए नीचे जो बाय नाउ वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा। पेमेंट करने के लिए आप यूपीआई या फिर पेटीएम अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप पेमेंट करते हैं वैसे ही आपको एक अन्य डाउनलोड की बटन मिलती है, उस पर क्लिक करने पर जीटीए 5 गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाती है। गेम डाउनलोड होने के बाद आप उसे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल करके गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।

जीटीए 5 फोन में कैसे खेलें (How to Play GTA 5 in Mobile)

  • जीटीए 5 को फोन में खेलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस आपको सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको इस गेम को ओपन करके इस पर अपना अकाउंट ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर के द्वारा क्रिएट कर लेना है।
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको मिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको मिशन का सिलेक्शन करना है और फिर आपको प्ले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने से गेम चालू हो जाती है। गेम के अंदर ही आपको हेल्प और सपोर्ट वाले सेक्शन में यह बताया जाता है कि कैसे आप इस गेम को खेल सकते हैं।
  • गेम को सही ढंग से खेलने के लिए आप हेल्प और सपोर्ट वाले ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा मोबाइल में किस प्रकार से जीटीए 5 गेम को खेला जाता है, इसके बारे में जानने के लिए आप चाहे तो यूट्यूब के किसी भी ट्यूटोरियल वीडियो का सहारा भी ले सकते हैं और आसानी से अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम खेलकर आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं।
होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : क्या मैं जीटीए 5 ऑनलाइन फ्री में खेल सकता हूं?

Ans : इस गेम को कभी फ्री में खेल सकते हैं और कभी नहीं।

Q : क्या जीटीए 5 मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans : जी हां! आप इसे मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : GTA 5 मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं?

Ans : मोबाइल में इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग वेबसाइट से जीटीए 5 को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : क्या हम गूगल से जीटीए 5 डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans : जी हां बिल्कुल!

Q : मोबाइल में जीटीए 5 का उपयोग कैसे करें?

Ans : मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड करने के लिए आप Www.Gta5app.mobi वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top