राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय (Radhika Merchant Biography in Hindi)

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय, कौन है, फादर, एज, बायोग्राफी, परिवार, व्यापार, जाति, धर्म (Radhika Merchant Biography in Hindi) (Age, Date of Birth, Father, Family, Caste, Religion, Net Worth, Education, Business, Height, Engagement, Husband)

सोशल मीडिया पर जब से बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे आनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की फोटो वायरल हो रही है, तब से ही हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर राधिका मर्चेंट कौन है क्योंकि राधिका मर्चेंट अब देश के एक बड़े बिजनेसमैन घराने की बहू बनने वाली है। बता दें कि राधिका मर्चेंट भले ही अभी प्रसिद्ध हुई है, परंतु यह भी किसी सामान्य घर से तालुकात नहीं रखती है बल्कि इनका परिवार भी एक सुखी संपन्न और बिजनेसमैन परिवार है। आइए इस पेज पर जानते हैं कि “राधिका मर्चेंट कौन है” साथ ही “राधिका मर्चेंट की बायोग्राफी इन हिंदी” में बढ़ते हैं।

radhika merchant biography in hindi

Table of Contents

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय (Radhika Merchant Biography in Hindi)

पूरा नामराधिका मर्चेंट
प्रोफेशनबिजनेस वूमेन
जन्मतिथि18 दिसंबर, 1995
जन्म स्थानमुंबई शहर, महाराष्ट्र राज्य, भारत
नागरिकताभारतीय
राशिमकर
धर्महिंदू
जातिभाटिया
शैक्षिक योग्यता  इंटरनेशनल बैकलौरेटे डिप्लोमा, पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री
वैवाहिक अवस्थासगाई

राधिका मर्चेंट कौन है (Who is Radhika Merchant)

राधिका मर्चेंट इसलिए चर्चा में है क्योंकि जल्द ही राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की बहु बनने वाली हैं। इनके होने वाले पति कोई और नहीं बल्कि हमारे देश के दिग्गज बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तथा एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी है। अनंत अंबानी बिजनेसमैन वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से जल्द ही विवाह करने वाले हैं।

राधिका मर्चेंट की सगाई (Radhika Merchant Engagement)

बता दें कि हाल ही में इनकी सगाई का कार्यक्रम राजस्थान राज्य के श्रीनाथ द्वार में मौजूद श्रीनाथजी मंदिर में संपन्न हुआ। इस सगाई समारोह में अन्य मेहमानों के साथ मुकेश अंबानी और वीरेन मर्चेंट तथा परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। यह सगाई कार्यक्रम बहुत ही सादा रखा गया था और इसमें चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था।

राधिका मर्चेंट का जन्म, उम्र एवं परिचय (Radhika Merchant Birth, Age, Intro)

राधिका मर्चेंट का जन्म साल 1995 में 18 दिसंबर के दिन देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था। यह भारतीय नागरिकता रखती हैं और इनकी राशि का नाम मकर है। वर्तमान के समय में यह महाराष्ट्र के मुंबई शहर में ही निवास करती है और इनकी वर्तमान उम्र 27 है।

राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant Education)

राधिका के द्वारा मुंबई में मौजूद फेमस कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल तथा जुहू में मौजूद इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को ग्रहण किया गया है। इसके पश्चात इंटरनेशनल लेवल की डिप्लोमा डिग्री हासिल करने के लिए राधिका के द्वारा बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लिया गया। इसके पश्चात अपनी हायर एजुकेशन को ग्रहण करने के उद्देश्य से राधिका सोमानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का रुख किया, जहां पर इन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और पॉलिटिक्स तथा इकोनामिक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद राधिका ने लग्जरी होम डेवलपर इस्प्रवा ग्रुप में शामिल होने में सफलता हासिल की।

राधिका मर्चेंट का परिवार (Radhika Merchant Family)

मूल रूप से राधिका मर्चेंट का परिवार गुजरात राज्य के कच्छ इलाके का रहने वाला है परंतु पिछले काफी वर्षों से इनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।

पितावीरेंद्र मर्चेंट
मातासैला
भाईज्ञात नहीं
बहनअंजली
दादाअजीत गोवर्धन
होने वाले पतिअनंत अंबानी
होने वाले ससुरमुकेश अंबानी
होने वाली सासनीता अंबानी
मंगेतरअनंत अंबानी

राधिका मर्चेंट की परिवारिक जीवन, व्यापार (Radhika Merchant Family Business)

राधिका मर्चेंट के पिताजी वीरेन मर्चेंट एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसके अलावा इनके द्वारा एंकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और वाइस चेयरमैन के पद को भी संभाला जाता है। वीरेन का खानदान मूल रूप से गुजरात के कच्ची भाटिया परिवार से तालुकात रखता है। हालांकि यह परिवार सहित अब महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहते हैं। वीरेंद्र मर्चेंट के पिताजी अजीत कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट एक साधारण व्यक्ति थे। इन्होंने भी ठीक उसी प्रकार से एक साधारण ट्रेडर से सफल बिजनेसमैन बनने में सफलता हासिल की जिस प्रकार से धीरूभाई अंबानी ने अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त की थी।

राधिका मर्चेंट का करियर (Radhika Merchant Career)

साल 2016 में इनकोर हेल्थकेयर बोर्ड की डायरेक्टर राधिका मर्चेंट बनी थी। साल 2016 में ही राधिका के द्वारा देसाई और दीवान जी, लो पॉइंट और प्रियदर्शनी अकैडमी में भी इंटर्नशिप की गई है। साल 2017 में राधिका सेल्स कार्यकारी के तौर पर प्राइवेट लग्जरी विला सीरीज इस्प्रावा में शामिल हुई। इस्प्रावा एक लग्जरी घर का निर्माण करने वाली कंपनी है जिसे डाबर वर्मन, आनंद पीरामल और नादिर गोदरेज के द्वारा सपोर्ट दिया गया है।

राधिका मर्चेंट भरतनाट्यम में शिक्षा (Radhika Merchant Bharatnatyam)

वर्तमान के समय में एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में शामिल डायरेक्टर के अलग-अलग नामों में राधिका का भी नाम आता है। आपको जानकारी अत्यंत प्रसन्नता होगी कि राधिका अच्छी तरीके से भरतनाट्यम डांस भी कर सकती हैं। इनके द्वारा श्री निभा एकेडमी में से भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग हासिल की गई है। इस एकेडमी के संचालक गुरु भावना ठाकर है। राधिका ने ईशा अंबानी की रिंग सेरेमनी में श्लोका मेहता और ईशा अंबानी के साथ 2018 में आई फिल्म पद्मावत के घूमर गाने पर डांस भी किया था।

राधिका मर्चेंट एवं अंबानी परिवार (Radhika Merchant and Ambani Family)

साल 2022 में मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी सहित जून के महीने में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित जिओ वर्ल्ड सेंटर में एक भव्य समारोह का आयोजन राधिका के लिए किया था। मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट के परिवार वालों के द्वारा आयोजित किए गए इस बड़े कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई अभिनेता जैसे कि सलमान खान, आमिर खान, रणवीर खान शामिल हुए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे उनके दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी इस कार्यक्रम में आए थे। इसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गजों और पॉलिटिकल नेता भी मुकेश अंबानी के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साल 2022 में मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही साथ राधिका मर्चेंट के साथ देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में घूमने गए थे जिसमें राजस्थान का श्री नाथद्वारा मंदिर प्रमुख है।

राधिका मर्चेंट वायरल फोटो (Radhika Merchant Viral Photo)

भले ही वर्तमान के समय में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के बारे में हर कोई जान गया है और सब को यह पता हो गया है कि जल्द ही इनकी शादी होने वाली है, परंतु इन दोनों की एक तस्वीर साल 2018 में वायरल हुई थी, तब से ही लोग इन दोनों के बीच किसी न किसी रिलेशन के बारे में अंदाजा लगा रहे थे। साल 2018 में सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के कई फोटो काफी तेजी के साथ वायरल हो गए थे। दरअसल यह फोटो ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय पश्चात ही सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए थे। इसी फोटो को देखते हुए लोगों के द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद अनंत अंबानी और राधिका ने एक दूसरे से सगाई कर ली है। परंतु बाद में पता चला था कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी (Radhika Merchant and Anant Ambani)

हालांकि साल 2022 में आधिकारिक तौर पर अनंत अंबानी और राधिका की सगाई हो चुकी है और इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वर्तमान में भी उपलब्ध है। वैसे भी अक्सर राधिका मर्चेंट को मुकेश अंबानी के परिवार के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में देखा जाता था और इस प्रकार से अब राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी की बहू और अनंत अंबानी की पत्नी बनने वाली है।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का विवाह (Radhika Merchant and Anant Ambani Marriage)

हाल ही में मुकेश अंबानी के द्वारा परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में की गई थी। इस प्रकार से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार से मुकेश अंबानी के द्वारा आकाश अंबानी, बेटी ईशा अंबानी की शादी की गई थी। उसी प्रकार से राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी भी बड़े ही धूमधाम के साथ की जाएगी और जल्द ही मुकेश अंबानी राधिका मर्चेंट को अपनी बहू बना लेंगे।

राधिका मर्चेंट की पसंद (Radhika Merchant Likes)

राधिका मर्चेंट को लेडी गागा के गाने सुनना काफी अधिक पसंद है क्योंकि यही इनकी पसंदीदा गायिका है। इसके अलावा फिल्म सीरीज में इन्हें पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन और step-up जैसी फिल्म अच्छी लगती है। इनके पसंदीदा टीवी कार्यक्रम The Secret Life of 4, 5 and 6 Year Olds, Game of Thrones, The Big Bang Theory इत्यादि है। इन्हें एंग्री बर्ड वीडियो गेम खेलना काफी अच्छा लगता है। राधिका को जानवरों से अत्याधिक प्यार है और यह एक एनिमल लवर के तौर पर भी जानी जाती हैं।

राधिका मर्चेंट का लुक (Radhika Merchant Look)

लंबाई5 फुट 4 इंच
वजन50 किलो
फिगर32-26-32
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ (Radhika Merchant Net Worth)

राधिका मर्चेंट की कुल इनकम लगभग 8 मिलियन यूएस डॉलर है। और इनके पिता वीरेंद्र मर्चेंट की नेटवर्थ 755 करोड़ रूपये हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : राधिका मर्चेंट कौन है?

Ans : राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की मंगेतर और होने वाली पत्नी है, वहीं यह मुकेश अंबानी की होने वाली बहू है।

Q : राधिका मर्चेंट का जन्म कब हुआ था?

Ans : 18 दिसंबर 1995

Q : राधिका कितने साल की हैं?

Ans : वर्तमान में राधिका मर्चेंट की उम्र 27 साल और कुछ महीने है।

Q : राधिका मर्चेंट के पिता कौन हैं?

Ans : एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एंकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और वाइस चेयरमैन.

Q : राधिका मर्चेंट के पिता का नाम क्या है?

Ans : वीरेंद्र मर्चेंट

Q : राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ कितनी है?

Ans : 8 मिलियन यूएस डॉलर

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top