रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय, जीवनी, राजपूत, बायोग्राफी, परिवार, मैच, आईपीएल, रिकॉर्ड, सैलरी, संपत्ति, आईपीएल 2023 न्यूज़ (Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi) (Full Name, Age, IPL Price, Team, Net Worth, Stats, Match, Record, Family, Father, IPL 2023 News)

आईपीएल के सीजन में हर साल ऐसे कई खिलाड़ी चमक जाते है जिनके बारे में कोई जानता नहीं होता है। ऐसे ही खिलाड़ी रिंकू सिंह भी साबित हुए जिन्होंने आईपीएल के सीजन में एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए और अपनी टीम को विजेता भी बना लिया।‌ रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं जो 9 अप्रैल के बाद अचानक से ही लाइमलाइट में आ गए हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर रिंकू सिंह कौन है और रिंकू सिंह क्यों इतने प्रसिद्ध हो गए हैं। रिंकू सिंह के बारे में पूरी जानकारी आपको रिंकू सिंह की बायोग्राफी पढ़ने के पश्चात मिल जाएगी।

rinku singh biography in hindi

Table of Contents

रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography in Hindi)

नामरिंकू सिंह
जन्म12 अक्टूबर, 1997
जन्म स्थानअलीगढ, उत्तर प्रदेश, इंडिया
प्रोफेशनइंडियन क्रिकेटर
बल्लेबाज स्टाइललेफ्ट हैंडेड
जर्सी नंबर3
गेंदबाजी स्टाइलराइट आर्म ऑफ ब्रेक
कोचजीशान, मसूद जफर आमीन, सुरेश शर्मा, मंशूर अहमद
फेवरेट शॉटइंसाइड आउट
वर्तमान उम्र26 साल
राशितुला
नागरिकताभारतीय
गृह नगरअलीगढ़, उत्तर प्रदेश
शौकवर्कआउट करना, अलग-अलग गेम खेलना
वैवाहिक अवस्थाअविवाहित
पसंदीदा क्रिकेटरसुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर
धर्महिंदू
जातिराजपूत

रिंकू सिंह कौन है, जन्म कब हुआ (Who is Rinku Singh, Birth)

आईपीएल सीजन 2023 के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर में साल 1997 में 12 अक्टूबर के दिन हुआ था। एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही साथ यह अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इनका पूरा नाम रिंकू खान चंद्र सिंह है, जोकि आईपीएल सीजन 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। अभी तक यह उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। इसके अलावा साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं और साल 2023 में यह कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेल रहे हैं।

रिंकू सिंह का पूरा नाम, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन (Rinku Singh Full Name, Family, Early Life)

पिता का नामखान चंद्र सिंह
माता का नामवीणा देवी
भाईजीतू सिंह

कुछ लोग रिंकू सिंह को जाट बता रहे हैं तो कुछ लोग इन्हें गुर्जर बता रहा है जबकि रिंकू सिंह वास्तव में राजपूतों के जादौन सरनेम का इस्तेमाल करते हैं अर्थात यह राजपूत है। इनका जन्म एक गरीब परिवार में पिता खान चंद्र सिंह के घर में हुआ था। इनके पिता जी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में काम करते थे। इन्होंने अपना 2 साल का समय अलीगढ़ में अलीगढ़ स्टेडियम के पास दो रुम के क्वार्टर में व्यतीत किया था, जिसका इंतजाम रिंकू सिंह के पिताजी के द्वारा किया गया था।

रिंकू सिंह का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Rinku Singh Starting Cricket Career)

रिंकू सिंह ने अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 लेवल पर उत्तर प्रदेश राज्य का और अंडर-19 लेवल पर मध्य इलाके का प्रतिनिधित्व किया हुआ है। साल 2014 में मार्च के महीने में सिर्फ 16 साल की उम्र में इन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने उस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाने में सफलता हासिल की। इसके पश्चात साल 2016 में 5 नवंबर के दिन इन्होंने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। साल 2018-2019 मे आयोजित हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सीरीज में 9 मैच में उन्होंने 803 रन बनाए थे और इस प्रकार से यह यूपी टीम के लिए मोस्ट स्कोरर साबित हुए। उन्होंने इस सीरीज में 10 मैच में टोटल 953 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।

रिंकू सिंह का आईपीएल कैरियर (Rinku Singh IPL Career)

  • आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा साल 2017 के आईपीएल सीजन के लिए रिंकू सिंह को फरवरी के महीने में खरीदा गया।
  • साल 2018 में जनवरी के महीने में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा साल 2018 में आयोजित हुए आईपीएल के सीजन के लिए इन्हें 8000000 रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया गया।
  • साल 2021 के आईपीएल के सीजन में रिंकू सिंह नहीं खेल पाए थे क्योंकि इन्हें पैर में चोट लग गई थी। इसकी जगह पर इस सीजन में गुरकीरत सिंह को खिलाया गया था।
  • साल 2022 के फरवरी के महीने में आईपीएल की नीलामी में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा इन्हें आईपीएल के टूर्नामेंट के लिए खरीद लिया गया।
  • इसी साल में इन्हें अपना पहला मैन ऑफ द मैच अवार्ड तकरीबन ₹100000 का मिला क्योंकि इन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम के खिलाफ 23 बोल खेलकर 42 रन 182.61 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
  • साल 2023 में आयोजित हुए आईपीएल के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेलते हुए 9 अप्रैल को रिंकू सिंह के द्वारा गुजरात टाइटन के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के लगाए गए थे, जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर यह मैच जीतने में सफल हुई और तब से ही रिंकू सिंह लाइमलाइट में आ गए और हर कोई इनके बारे में जानने का प्रयास कर रहा है।

रिंकू सिंह का विवाद (Rinku Singh Controversy)

साल 2019 में 23 मई के दिन रिंकू सिंह को 3 महीने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। रिंकू सिंह को इसलिए सस्पेंड किया गया था क्योंकि उन्होंने रमादान T20 टूर्नामेंट में बिना बीसीसीआई की परमिशन के भाग लिया था। यह T20 टूर्नामेंट अबू धाबी में आयोजित हुआ था।

रिंकू सिंह की कुल संपत्ति (Rinku Singh Net Worth)

जहां तक हमें जानकारी प्राप्त हुई है तो रिंकू सिंह की वर्तमान में टोटल संपत्ति ₹80000 के आसपास में है। यह रुपए इन्हें आईपीएल कि उस टीम के द्वारा दिए गए हैं जिन्होंने आईपीएल में इनकी खरीदारी आईपीएल की नीलामी में की थी।

रिंकू सिंह का लुक (Rinku Singh Look)

लंबाई5 फीट 5 इंच
वजन65 किलो
आंखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला

रिंकू सिंह के बारे में अज्ञात तथ्य (Rinku Singh Unknown Points)

  • रिंकू सिंह के पिता एलपीजी डिलीवरी मैन है और इनका भाई ऑटो रिक्शा चलाता है।
  • रिंकू सिंह के पूरे परिवार में 9 लोग हैं और यह सभी लोग 2 रूम के हाउस में रहते हैं जो कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कंपाउंड में मौजूद है।
  • रिंकू सिंह नवी क्लास फेल है। इनका पढ़ाई लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगता था।
  • इन्हें क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था और यह इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलने की इच्छा रखते हैं।
  • दिल्ली में आयोजित हुए एक टूर्नामेंट में इन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता था, जिसके लिए इन्हें एक मोटर बाइक मिली थी।
  • उत्तर प्रदेश रणजी टीम की तरफ से इन्होंने नव रणजी ट्राफी खेली है जिसमें उन्होंने 692 रन बनाए हुए हैं।
  • साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा इन्हें खरीदा गया था परंतु दुर्भाग्यवश इन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
  • इनके पिताजी ने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन की नौकरी तब छोड़ दी जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे का सिलेक्शन आईपीएल 2017 में हो गया है और पंजाब किंग्स इलेवन टीम ने उसकी खरीदारी कर ली है।

रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में प्रदर्शन एवं ताजा खबर (Rinku Singh IPL 2023 Performance Latest News)

1 ओवर में 5 छक्के लगाये

रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को गुजरात और कोलकाता के बीच हुए मैच में एक बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए खुद को लाइमलाइट में ले आये. जी हां रिंकू सिंह ने इस मैच में 1 ओवर में लगातार 5 छक्के मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह मैच एक बहुत ही एपिक मैच रहा था.

महेंद्र सिंह धोनी ने जर्सी में दिया ऑटोग्राफ

हालही में चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल का मैच हुआ जिसमें कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया. यहां तक की महेंद्र सिंह धोनी ने रिंकू सिंह जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. यह मैच आईपीएल 2023 का 61वां मैच था. इस ,मैच में रिंकू सिंह ने नितीश राणा के साथ एक बेहतरीन पारी खेल कर केकेआर की टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में रिंकू सिंह ने 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 54 रन बनाये.

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : रिंकू सिंह किस टीम के लिए खेल रहे हैं?

Ans : कोलकाता नाईट राइडर्स

Q : रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध है?

Ans : हालही में आईपीएल सीजन 2023 में 9 अप्रैल के दिन रिंकू सिंह ने एक बार में 5 छक्के लगाए थे, जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स मैच जीत गई। इसीलिए यह प्रसिद्ध है।

Q : रिंकू सिंह की उम्र कितनी है?

Ans : वर्तमान में रिंकू सिंह की उम्र 26 साल है।

Q : रिंकू सिंह की जाति क्या है?

Ans : रिंकू सिंह राजपूत जाति से आते हैं।

Q : रिंकू सिंह का घर कहां है?

Ans : रिंकू सिंह का घर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौजूद है।

Q : क्या रिंकू सिंह विवाहित है?

Ans : नहीं रिंकू सिंह ने अभी शादी नहीं की है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *