वेडिंग के लिए परफेक्ट लहंगा कैसे सेलेक्ट करें | How to Select Lehnga for Wedding

हर कोई इस बात को जानता है कि, जल्द ही शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी लोग अपनी तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं। लेकिन सबसे बड़ी टेंशन होती है दुल्हन के लिए क्योंकि वो समझ ही नहीं पाती की आखिर को अपने लिए कैसे लहंगा पसंद करें। जिसके कारण वो हमेशा मायूस रहती है। अगर आप भी अच्छा लहंगा सर्च कर रहे हैं तो बस आपको इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना होगा। आपको अपने आप ही परफेक्ट लहंगा मिल जाएगा। वो भी समय रहते। तो चलिए आज हम आपसे कुछ टिप्स शेयर करते हैं जिससे आपको लहंगा ढ़ूंढ़ने में आसानी हो जाएगी।Wedding Lehnga Collection

बॉडी टाइप का रखें खास ख्याल

वैसे तो फैशन ट्रेंड में काफी बदलाव आता है लेकिन हर ट्रेंड हर एक लड़की पर सूट नहीं करता। ऐसे में अगर आप लहंगा देखने जा रहे हैं तो सबसे पहले चलते हुए ट्रेंड को कभी फॉलो ना करें। इससे पहले अपने बॉडी पर फोक्स करें। जैसे-अगर आपका बैली है तो आप लॉंग चोली वाला लहंगा लें। अगर आप पतले हैं तो बैक्लैस चोली वाला लहंगा लें। ऐसे ही आपको अपनी बॉडी को देखकर लहंगा सिलेक्ट करना होगा।

प्ले विद डिफरेंट कलर्स

शादी का दिन हर किसी लड़की के जीवन में काफी खास होता है। ऐसे में आपको लहंगा भी खास चाहिए होगा। आपको बता दें कि, आपके लहंगे को खास बनाने के लिए कलर्स सबसे बेहतरीन ऑपशन हैं। क्योंकि वहीं आपको और खूबसूरत बनाएंगे। ऐसे में आप ट्रेडिशनल कलर्स जैसे- मरून, रेड और गोल्डन का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हो। या फिर पेस्टल कलर्स के साथ मिक्स-मैच करके कोई और कलर भी देख सकते हैं।

लेंथ का रखें ख्याल

शादी का लहंगा लेते समय सबसे ज्यादा जिस चीज में गड़बड़ होती है वो है लेंथ। इसलिए लेने से पहले सभी चीजों का नाप सही तरीके से दें। ताकि वेडिंग के दिन इसे फिक्स करने की टेंशन ना हो।

लहंगे के लिए बजट फिक्स करें

आजकल हम सभी चीजों को ऑनलाइन सर्च करते हैं। लेकिन ये चीज भूल जाते हैं कि, मार्किट में इसका प्राइज ऑनलाइन से कम भी हो सकता है और ज्यादा भी। ऐसे में आप अपने दिमाग में एक फिक्स बजट तैयार कर लें। ताकि जब आप लहंगा लेने जाए तो आपको कोई दिक्कत ना हो।

कंफर्टेबल फैब्रिक और डिजाइन चुने

आप जो भी लहंगा लेंगे उसका फैब्रिक तय करेगा कि, आप अपनी शादी में कितना कंफर्टेबल हैं या नहीं। इसलिए डिजाइन के साथ-साथ फैब्रिक पर का भी ध्यान रखें। वहीं आपको कंफर्टेबल फील कराएगा।

लहंगे की मैचिंग क्लोथिंग का रखें ध्यान

एक ब्राइड होने के नाते आपको इसपर फोकस करना जरूरी है कि आप जो लहंगा ले रहे हैं उससे हर चीज सही तरह से मैच हो रही है या नहीं। खासतौर पर ज्वैलरी और दुप्पटा। क्योंकि यहीं दोनों मेन चीज होती हैं। अगर इसमें गड़बड़ होगी तो आपकी ड्रेस खराब हो जाएगी। इसलिए इसका भी खास ध्यान रखें।

मौसम के हिसाब से लें लहंगा

शादी में वैदर एक बहुत बड़ा गेम प्ले करता है। जैसे अगर गर्मी ज्यादा है तो आप हैवी लहंगा नहीं पहन पाएंगे। वहीं सर्दी होगी तो लाइट एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा आपको बिल्कुल सूट नहीं करेगा। ऐसे में आप शादी किस सीजन में है उसे सोचकर ही लहंगा खरीदें।

लहंगे के वजन का रखें ख्याल

हर कोई एक ही बात पर गौर करता है कि, आपका लहंगा कितना हैवी है। लेकिन जरूरी नहीं कि लहंगा हैवी होगा तभी अच्छा लगेगा। इसलिए आप कोशिश करें कि, अच्छी चीज लाइट वेट में मिल जाए। ऐसे में आप अपनी शादी भी एन्जॉय कर पाएंगे और आगे आने वाले समय में लहंगा कभी भी कैरी कर पाएंगे।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने शादी के लहंगे को सर्च जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top