बंगाल के बीरभूम में क्यों भड़की हिंसा, क्या हुआ था सोमवार की रात
White Frame Corner
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा.
White Frame Corner
रामपुर हाट में सोमवार को टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई. उनपर सोमवार रात को बम फेंका गया था.
White Frame Corner
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगा दी. आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
White Frame Corner
इस हादसे में जिंदा बची नजीरा बीबी ने बताया कि हम सो रहे थे. तभी हमने धमाकों की आवाज सुनी.
White Frame Corner
हिंसा के बाद बीरभूम जिले के बागुटी गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां लोगों के मन में डर है कि कहीं दोबारा हिंसा न फैल जाए.
White Frame Corner
वहीं, गांव की एक अन्य महिला ने बताया कि हम अपने घर छोड़कर जा रहे हैं. हमें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.
White Frame Corner
बीजेपी ने राज्य
में हो रही राजनीतिक हिंसाओं को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा है.
इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी.
White Frame Corner
अन्य लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
click here
Share
Light Yellow Arrow