Floral Separator
फिल्म '
Ek Villain Returns
' का ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है
White Frame Corner
यह फिल्म में
जॉन अब्राहम
,
अर्जुन कपूर
,
तारा सुतारिया
और
दिशा पाटनी
है
यह फिल्म अगले महीने
29 जुलाई
को सिनेमाघरों में
रिलीज
होने वाली है
मूवी के
लुक
पोस्टर्स की तरह इसका
ट्रेलर
भी आपके होश उड़ाने वाला है.
फिल्म का डायरेक्शन
मोहित सूरी
ने किया है. मूवी के लुक पोस्टर्स काफी
सिजलिंग
थे
फिल्म के
ट्रेलर
की शुरुआत फिल्म के
फर्स्ट पार्ट
में विलेन बने सीरियल किलर
राकेश माधकर
के किरदार से होती है।
फिर बताया जाता है कि
8 साल
बाद एक बार फिर से शहर में
एक सीरियल किलर
घूम रहा है जो सिर्फ उन लड़कियों को टारगेट करता है जिनके
एक तरफा आशिक
थे।
ऐसा करके वह एक तरफा प्यार में ठुकराए जाने वाले लड़कों का
मसीहा
बना हुआ है।
फिल्म में कई लेयर्स और यहां हर किरदार को
विलेन
बताया जा रहा है।
ट्रेलर को देखने के बाद
सोशल मीडिया
के एक
यूजर
ने लिखा, 'कोई भी
सिद्धार्थ श्रद्धा
और
रितेश
की एक्टिंग लेवल को मैच नहीं कर पाएगा।'
इसे टी-सीरीज के
ऑफिशियल चैनल
पर भी रिलीज किया गया जहां
दो घंटे
में इसे
15 लाख
व्यूज और
साढे 3 लाख
लाइक्स मिल चुके हैं।
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow