Black Section Separator
फिल्म '
कुछ कुछ होता है
' के रीमेक में इन स्टार्स को लेना चाहते हैं करण जौहर
करण जौहर ने बताया है कि अगर वह फिल्म '
कुछ कुछ होता है
' का रीमेक बनाएंगे तो मुख्य में वह कौन-कौन से कलाकारों को लेंगे.
फिल्म
'
कुछ कुछ होता है
' यह करण जौहर की डेब्यू फिल्म थी. यह फिल्म साल
1998
में आई थी.
फिल्म '
कुछ कुछ होता है
' में
शाहरुख खान
,
रानी मुखर्जी
और
काजोल
मुख्य भूमिका में थीं.
करण जौहर ने अंग्रेजी वेबसाइट
टाइम्स ऑफ इंडिया
को इंटरव्यू दिया.
इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म '
कुछ कुछ होता है
' के रीमेक की स्टारकास्ट को लेकर बड़ी बात कही है
करण जौहर ने कहा है कि वह इस फिल्म के रीमेक के लिए वह
रणवीर सिंह
,
आलिया भट्ट
और
जाह्नवी कपूर
को मुख्य भूमिका के तौर पर लेना चाहेंगे.
उन्होंने कहा की
आलिया
निभाएंगी
काजोल
का रोल,
जान्हवी
निभाएंगी हॉट रोल- कॉलेज की
रानी
और
रणवीर
होंगे
शाहरुख खान
.
करण जौहर फिल्म
'
कुछ कुछ होता है
' का रीमेक बनाएंगे या नहीं इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow