1- आईपीएल 2022 में हर पारी के लिए दो डीआरएस होंगे.
2-किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद अगर ओवर खत्म नहीं होता है तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा, भले ही पिछले बल्लेबाजों ने यार्ड क्रॉस किया हो या नहीं.
2-किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद अगर ओवर खत्म नहीं होता है तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा, भले ही पिछले बल्लेबाजों ने यार्ड क्रॉस किया हो या नहीं.
3- अगर कोई टीम COVID19 के कारण मैदान पर 11 खिलाड़ी उतारने में असफल रहती है, तो BCCI उस मैच को री-शेड्यूल करने का प्रयास करेगी. अगर मैच री-शेड्यूल करना संभव नहीं होगा तो IPL तकनीकी टीम उस मामले को देखेगी.
4- आईपीएल 2022 प्लेऑफ़/फ़ाइनल में अगर किसी कारण से सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर पूरे नहीं हो पाते हैं तो लीग की अंकतालिका में उच्च स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
4- आईपीएल 2022 प्लेऑफ़/फ़ाइनल में अगर किसी कारण से सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर पूरे नहीं हो पाते हैं तो लीग की अंकतालिका में उच्च स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
बीसीसीआई के बनाए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2022 का आयोजन 26 मार्च से 29 मई के बीच किया जाएगा. टूर्नामेंट से सभी लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे.
आईपीएल के नियमो के बारे में और जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे