पाकिस्तान कंगाल, आर्मी चीफ IND से ज्यादा मालामाल, मात्र 6 साल में बना अरबपति
पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली पद पर बैठे बाजवा के परिवार के सदस्यों की संपत्ति में तेजी से बढ़ोत्तरी का खुलासा किया है।
29 नवंबर 2022 को बाजवा रिटायर हो रहे हैं। लेकिन इससे पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है।
एक पाकिस्तानी वेबसाइट 'फैक्ट फोकस' ने दावा किया है कि छह साल के कार्यकाल के दौरान जनरल बाजवा के परिवारवाले कई गुना अमीर हुए हैं।
जनरल बाजवा के कथित टैक्स रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख की पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर ज्ञात संपत्तियों और व्यवसायों की मौजूदा बाजार कीमत 12.7 अरब रुपये है.
जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी जो छह साल में 2.2 अरब रुपये (घोषित और ज्ञात) हो गई.
बाजवा के करीबी और बाकी परिवार के सदस्यों ने कुछ ही सालों में नए-नए व्यवसाय शुरू किए,
और पाकिस्तानी के अहम शहरों में फार्महाउस के मालिक बन गए ,और विदेशी संपत्ति खरीदी, जिससे अरबों डॉलर कमाए।
बाजवा की बहू महनूर साबिर की घोषित संपत्ति का कुल मूल्य अक्टूबर 2018 के अंतिम सप्ताह में शून्य था.
यह 02 नवंबर, 2018 को उसकी शादी से ठीक एक सप्ताह पहले एक अरब डॉलर (1,271 मिलियन) से अधिक हो गया।"
बात करें इंडियन आर्मी चीफ की नेट वर्थ की तो उनकी नेटवर्क 29 लाख रुपए है। जबकि पाकिस्तान के चीफ की नेट वर्थ 12.7 अरब है।
जबकि इंडिया की इकोनामी 50% पाकिस्तान से ज्यादा है।