जानिए अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहूकितनी अमीर हैं!!
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 29 दिसंबर, 2022 को राधिका मर्चेंट से इंगेजमेंट की.
राधिका मर्चेंटएनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं जोकि खुद एनकोर हेल्थकेयर बोर्ड कीडायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं.
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं.
अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ 8-10 करोड़ रूपये हैं, और उनके समधी वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रूपये है.
राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, और फिर इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जी जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की थी.
इसके बाद उन्होंने मुंबई की रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी भी की है, हालांकि अब उन्होंने अपना फॅमिली बिज़नेस जॉइन किया है.
मुंबई में पैदा हुई राधिका मर्चेंट बचपन से ही आलीशान लाइफ जीती आई हैं, बता दें कि वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी हैं.
राधिका मर्चेंट के अंबानी परिवार से संबंध बहुत पहले से हैं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दुसरे को बचपन से जानते हैं.
जून, 2022 में अंबानी परिवार ने होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी, उस दौरान राधिका के क्लासिकल डांस का वीडियो भी वायरल हुआ था.
राधिका मर्चेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.