'
शमशेरा
' में रणबीर कपूर का लुक देख फैंस को आई थॉर की याद
'
शमशेरा
' फिल्म 2022 साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है यह फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त ने अभिनय किया है
शमशेरा
फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘
प्रोमोशन करने की निंजा टेक्निक
’।
शमशेरा
फिल्म के पोस्टर को देखकर फेन्स रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे हैं और उनके लुक की तुलना
थॉर : लव एंड थंडर
के पोस्टर से कर रहे हैं।
रणबीर कपूर का
धांसू लुक
देख फैंस कर रहे जमकर तारीफे
यह फिल्म एक
पीरियड एक्शन ड्रामा
फिल्म होगी
शमशेरा
फिल्म
22 जुलाई
को रिलीज हो रही है
पोस्टर में रणबीर कपूर
लंबे-लंबे बालों
में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में
औजार
पकड़ा हुआ है
यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow