अब भारतीय करेगा अंग्रेजों पर '
राज
'! जानिए कौन है
ऋषि सुनक
?
ऋषि सुनक
Infosys कंपनी
के फाउंडर
नारायण मूर्ति
के दामाद हैं.
ऋषि
12 मई 1980
को UK के साउथेम्प्टन,
हेम्पशायर
में जन्मे थे उनका भारत के
पंजाब
से नाता है उनके दादा दादी भी पंजाब में जन्मे थे
2015 में
ऋषि सुनक
ने
राजनीती
की शुरुवात करदी थी 2018 में वह
आवास मंत्री
थे 2019 में वह
चीफ सेकेटरी
थे फिर वे UK के
वित्त मंत्री
बने
ऋषि सुनक
ब्रिटेन के अगले
प्रधानमंत्री
बनने की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया में एक
कमेटी
शामिल होती है।
नेता चुनने के लिए 3 प्रक्रिया होती है जोकि
नॉमिनेशन
,
एलिमिनेशन
और
फाइनल सेलेक्शन
है.
यह
रेस
में कुल
8
लोग शामिल थे जिसमे से
2
बहार हो चुके है
भारतीय मूल के
ऋषि सुनक
ने पहला पड़ाव, सबसे आगे रहकर पार किया है
उन्हें पहले राउन्ड की वोटिंग में
88 वोट
मिले थे
एलिमिनिशेन राउंड की
दूसरी दौर
की वोटिंग में भी ऋषि सुनक
101 वोट
के साथ सबसे आगे ही है
अब
14 जुलाई
को संसद के
358
कंजर्वेटिव सदस्यों की ओर से दूसरे राउंड की वोटिंग होगी.
यह भारत के लिए
गर्व
की बात होगी, कि एक भारतीय व्यक्ति यूके का
पीएम
बनेगा।
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow