यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को भुवनहल्ली, हसन, कर्नाटका में हुआ है। यश की उम्र अभी 36 साल है।
“
इनके पिताजी अरुण कुमार BMTC के पूर्व कर्मचारी है और इनकी माता जी पुष्पा गौड़ा एक गृहणी है. इन्हें बचपन से ही गाना गाने का और एक्टिंग का शौक था।
“
बेनाका थियटर’ से इन्होने एक्टिंग सीखना और अपने आपको अजमाना शुरू किया. अच्छी एक्टिंग की वजह से इन्हें शुरुआती दौर में ही अच्छा काम मिलने लगा।
“
यश ने 2016 में राधिका पंडित से शादी कर ली, राधिका कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री है और इन्होने यश के साथ अनेक फिल्मों में काम किया है.
“
यश ने 2004 में आये कन्नड़ धारावाहिक ‘उत्तरायण’ से अभिनय की शुरुआत की और इस सीरियल में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
“
इसके बाद 2008 में उनका फ़िल्मी करियर शुरू हुआ और उन्हें अपने करियर की पहली फिल्म ‘जम्बादा हुदुगी’ मिली. इस फिल्म के बाद उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ और अभी उनकी KGF Chapter 1 ने पुरे भारत में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है.
“
यश की नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर है।
“
यश की न्यू मूवी ( KGF chapter 2 ) 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।