पूर्व भारतीय धाकड़ क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप में भारत का हिस्सा रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बेटे का बड़ा ही यूनिक नाम रखा है.
यह जानकारी यूवी ने अपने बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए दी है.
फोटो के कैप्शन में यह लिखा गया है कि इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है ‘ओरियन कीच सिंह’, मम्मी पापा उनके इस छोटे ‘पुत्तर’ से ढेर सारा प्यार करते हैं
हर बार जब मुस्कुराते हो तब तुम्हारी आंखे ऐसे चमकती हैं, जैसे आसमां में सितारें चकते हैं
युवी और हेजल ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह (Orion Singh Keech) रखा है।
युवराज सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के नाम में हेजल का नाम भी जोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा.
ओरियन एक नक्षत्र तारा है और माता-पिता के लिए बच्चे तारा ही होते हैं. जब हेजल प्रेग्नेंट थी और अस्पताल में थी तो उस समय उन्हें इसके बारे में विचार आया था.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे