वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (How to Know Wi-Fi Password in Hindi)

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें, हैकर, तोड़ने का ऐप, कैसे क्रैक करें, कैसे तोड़े, कैसे चेक करें,कैसे बदलें, हैक ऐप (How to Know WiFi Password in Hindi) (Kaise Pata Kare, Show Online, Hacker Online, Change)

वाईफाई का पासवर्ड भूल जाने की अवस्था में हमारे दिमाग में तुरंत ही यह ख्याल आता है कि आखिर हम कैसे अपने वाईफाई के पासवर्ड को जान सकते हैं और इसके पश्चात तुरंत ही हम इंटरनेट पर जाकर के वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें के बारे में सर्च करने लगते हैं जिसके पश्चात हमें हमारी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के रिजल्ट दिखाई देते हैं। परंतु वाईफाई का पासवर्ड पता करने का जो तरीका विभिन्न वेबसाइट पर बताया गया होता है अक्सर वह तरीका काम नहीं करता है। परंतु हमारे इस आर्टिकल में वाईफाई पासवर्ड करने का जो तरीका बताया जा रहा है, वह 100% काम करता है और हमारे द्वारा बताए गए तरीके को आजमा करके आप वाईफाई पासवर्ड जान सकेंगे और वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें।

how to know WiFi password

Table of Contents

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (How to Know WiFi Password in Hindi)

अक्सर जिन लोगों के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन होता है वह अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन में वाईफाई का पासवर्ड सेट करके रखते हैं ताकि बिना उनकी परमिशन के उनके वाईफाई के इंटरनेट का इस्तेमाल अन्य कोई व्यक्ति ना कर सके। अगर आपने भी अपने वाईफाई में यही सिस्टम किया हुआ है और आप अपने वाईफाई के पासवर्ड को भूल गए हैं जिसकी वजह से आप वाईफाई के द्वारा इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं तो आपको वाईफाई का पासवर्ड जानने में सिर्फ 2 से 3 मिनट का समय ही लगेगा। आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल में.

वाईफाई पासवर्ड क्या है (What is WiFi Password)

वाईफाई पासवर्ड एक ऐसा पासवर्ड होता है जिसे हम अपने वाईफाई इंटरनेट को दूसरे के उपयोग से बचाने के लिए सेट करते हैं। जब हमारे द्वारा अपने वाईफाई में पासवर्ड लगा दिया जाता है तो बिना हमारी परमिशन के हमारे वाईफाई के इंटरनेट का इस्तेमाल दूसरा कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता है। अगर उसे हमारे वाईफाई नेटवर्क का नाम दिखाई देता है और वह उस पर क्लिक करके इंटरनेट इस्तेमाल करने का प्रयास करता है तो पहले उसे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा और जब उसे पासवर्ड पता ही नहीं होगा तो वह पासवर्ड नहीं डाल पाएगा। इस प्रकार से बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपके वाईफाई के इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर सकेगा।

वाईफाई पासवर्ड कैसा होता है (How is WiFi Password)

बता दें कि आप वाईफाई का जो पासवर्ड सेट करें वह थोड़ा सा मुश्किल होना चाहिए जो सिर्फ आपको ही याद रहे ताकि कोई आसानी से आपके वाईफाई के पासवर्ड को हैक करके आपके वाईफाई का इस्तेमाल ना करें। कमजोर पासवर्ड होने पर आपके वाईफाई को हैकर के द्वारा हैक करके उसके इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए वाईफाई में स्ट्रांग पासवर्ड डालें और छोटे-बड़े अल्फाबेट और नंबर्स का इस्तेमाल करें।

कंप्यूटर में वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (How to Know WiFi Password in Computer)

हो सकता है कि आपने अपने कंप्यूटर में सुरक्षा के लिए वाईफाई पर पासवर्ड लगाया हो, परंतु आप खुद ही अपने कंप्यूटर के वाईफाई पर सेट किए गए पासवर्ड को भूल गए हो और ऐसी अवस्था में आपको इंटरनेट चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आपको कंप्यूटर में वाई-फाई का पासवर्ड पता करने का तरीका पता होना चाहिए जो नीचे हमने आपके साथ शेयर किया हुआ है।

  • कंप्यूटर के वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर को वाईफाई के साथ कनेक्ट कर देना है।
  • अब आपको टास्कबार ओपन करना है और वहां पर वाईफाई नेटवर्क के आइकन के ऊपर आपको राइट क्लिक करना है। इसके बाद आपको ओपन नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर नाम का एक ऑप्शन दिखा देगा। आपको इसके ऊपर माउस के द्वारा क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर चेंज एडेप्टर सेटिंग वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको विभिन्न प्रकार के नेटवर्क दिखाई देंगे। आप जिस वाईफाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट होना चाहते हैं उसके ऊपर आपको राइट क्लिक करना है और उसके पश्चात स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वायरलेस प्रॉपर्टी वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर नेटवर्क सिक्योरिटी लिखा हुआ दिखाई देगा। यही आपके वाईफाई का पासवर्ड है।
  • अगर पासवर्ड छुपा हुआ है तो आपको शो करैक्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर पासवर्ड दिखाई देगा।
  • अब आप पासवर्ड का इस्तेमाल करके वाईफाई से जुड़ सकते हैं और इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं।

मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (How to Know WiFi Password in Mobile)

अधिकतर स्मार्टफोन में लोग अपने वाईफाई पर पासवर्ड लगा करके रखते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति उनके वाईफाई के इंटरनेट का फर्जी इस्तेमाल ना कर सके। इस प्रकार से अगर आपने भी अपने मोबाइल के वाई फाई में पासवर्ड लगाया हुआ है और आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप आसानी से पासवर्ड पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल फोन रूटेड होना चाहिए। आप मोबाइल फोन रुट कैसे करते हैं के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। आइए नीचे आपको जानकारी देते हैं कि मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने।

मोबाइल एप्लीकेशन से वाईफाई पासवर्ड कैसे पता करें (Through Mobile Application)

  • मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा वाईफाई का पासवर्ड जानने के लिए आपको ‘वाई-फाई पासवर्ड रिकवर’ नाम की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और कुछ आवश्यक प्रक्रिया करनी है।
  • इसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल के वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
  • वाई-फाई पासवर्ड रिकवर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

डायरेक्ट मोबाइल से वाई फाई पासवर्ड कैसे पता करें (Through Direct Mobile)

  • डायरेक्ट मोबाइल से भी वाईफाई का पासवर्ड जानने के लिए आपका मोबाइल फोन रूटेड होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा आपको अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से ईएस फाइल एक्सप्लॉरर फाइल मैनेजर नाम की एप को भी डाउनलोड कर लेना पड़ेगा।
  • उसके बाद सबसे पहले आपको ईएस फाइल एक्सप्लॉरर एप्लीकेशन ओपन करना है और उसमें डिवाइस स्टोरेज को ओपन करना है।
  • अब आपको डाटा नाम का जो फोल्डर दिखाई दे रहा है उसे ओपन करना है।
  • अब आपको Misc नाम का जो फोल्डर दिखाई दे रहा है उसे ओपन करना है। अब आपको वाईफाई फोल्डर को ओपन करना है।
  • वाईफाई फोल्डर के अंदर आपको wpa_suppicant.cofig नाम की फाइल प्राप्त होगी। उसे आपको ईएस फाइल एक्सप्लोरर के साथ ओपन करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ कोड आएंगे, जिसमें लिखा होगा एसएसआईडी। इसी एसएसआईडी के सामने जो नाम लिखा हुआ है वही वाई-फाई का नाम है और उसी नाम के नीचे पीएसके लिखा होगा। और इसके सामने जो नाम होगा, वही आपकी वाईफाई का पासवर्ड है।
  • इस प्रकार से आप जिस वाईफाई के पासवर्ड को देखना चाहते हैं, आप देख सकते हैं।

कमांड प्रॉन्प्ट से वाईफाई का पासवर्ड कैसे तोड़े? (How to Brack WiFi Password through Command Prompt)

इस तरीके के द्वारा भी आप सरलता से वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं। बस आपको इसमें कमांड प्रॉन्प्ट को ओपन करना होता है और एक कमांड देना होता है। इसके बाद आप वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं। इसके लिए –

  • आपको सबसे पहले कंप्यूटर के स्टार्ट मीनू में ‘CMD’ सर्च करना है और इंटर करना है।
  • कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करने के पश्चात ‘NETSH WLAN SHOW PROFILE NAME=ORTEL KEY=CLEAR’ कमांड को टाइप करें और उसके बाद इंटर बटन दबाएं।
  • बस याद रहे NAME=”यहाँ पे अपना WiFi Network का नाम लिखना है।
  • अब नीचे कुछ कमांड प्रॉन्प्ट में कोड होंगे, उन्हें आपको ध्यान से देखना है और सिक्योरिटी सेटिंग में की कंटेंट के सामने जो लिखा हुआ है वहीं आप के वाईफाई का पासवर्ड है।

वाईफाई पासवर्ड पता करने की सामान्य ट्रिक्स (Common Tricks to Know WiFi Password)

अगर आपका कोई दोस्त है और आप उसके वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां पर आपको थोड़ी चालाकी दिखानी होगी। इसके लिए आपको थोड़े समय के लिए अपने दोस्त का फोन ले लेना है और उसके पश्चात सेटिंग में चले जाना है। सेटिंग में जाने के बाद आपको वाईफाई एंड हॉटस्पॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप पासवर्ड वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपने दोस्त के मोबाइल के वाई फाई का पासवर्ड जान सकते हैं और फिर तुरंत ही अपने मोबाइल से वाईफाई को जोड़कर चला सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

Ans : Wifi password recover ऐप के माध्यम से।

Q : वाईफाई का पासवर्ड पता करने के कितने तरीके हैं?

Ans : 3

Q : वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

Ans : मोबाइल ऐप के माध्यम से।

Q : किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

Ans : आर्टिकल में इसका तरीका दिया गया है।

Q : वाईफाई से कनेक्ट कैसे करते हैं?

Ans : वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें। उसके बाद पेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अथवा कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top